Kumkum bhagya 13th august 2024 written update

Kumkum bhagya 13th august 2024 written update

आज का एपिसोड शुरू होता है और नेहा जसबीर को बोलती है की वह पैसों के लिए सब कुछ करने को तैयार है लेकिन शादी के लिए कुछ भी नही क्योंकि वह साहिल को प्यार करती है

साहिल नेहा के घर पहुँच जाता है नेहा जल्दी से जसबीर को रूम मे छुपाती है और साहिल को घर के अंदर आने के लिए कहती है

साहिल नेहा से पूछते हुए कहता है कि उसने अपने साथ हुए हादसे के बारे मे क्यूँ नही बताया था आगे साहिल कहता है की क्या उसे सचाई सुनने के बाद उसका साथ नही देता साहिल नेहा को भरोशा दिलाते हुए बोलता है की वह हमेसा उसके साथ खडा है

आगे साहिल नेहा से कहता है की वह आर वी को मार डालेगा जिसने उसके साथ जबरदस्ती किया था

जसबीर यह सब बाते सुन लेता है और आर वी को मरवाने के लिए साहिल का इस्तेमाल करने के बारे मे सोचता है

हरलीन दादाजी और अन्य लोगो के नजदीक जाकर पूछती है कीयदि आप लोगो को लगता है की पूर्वी ने जो किया वो सही है तो आप लोग गलत है

दिया हरलीन से बोलती है की वह किस बात पर नाराज है क्योंकि पूर्वी ने साबित करके दिखाया है की आरवी निर्दोष है

हरलीन आगे बोलती है की नेहा पत्रकारों के सामने वापस आकर कह सकती है की वह डरकर वहा से चली गई थी

आगे हरलीन कहती है कि उसे इस बात से कोई फर्क नही पड़ता है कि पूर्वी ने उसके परिवार को एक साथ सामिल करने वाला फैसला उनसे बिना बताया किया था

नेहा बोलती है की उन्हे यह सब उसे इसलिए नही बताया क्योंकि वह उसे परेसान नही करना चाहती थी

नेहा साहिल से बोलती है की वह इस बारे मे चिंतित न हो साहिल सहमत होकर वहा से चला जाता है

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *