Yeh Rishta Kya Kehlata hai 3rd August 2024 Written Update

Yeh Rishta Kya Kehlata hai 3rd August 2024 Written Update

 

आज के एपिसोड शुरू होता है अरमान अभिरा  को किस करने की कोशिश करता है। मनीषा अरमान और अभिरा को बीच में रोकती है। मनीषा अभिरा से अरमान के विषय में पुछती है। वह यह सब जानकर अंचभित हो जाता है कि अरमान रुही से बात करने के उद्‌देश्य से गया था।

 

रूही स्वर्णा को रोने से मना करती है। स्वर्णा रूही से अमेरिका जाने से मना करती है। मनीषा स्वर्णा से रूही को अमेरिका जाने से रोकने के लिए मना करती है और उसे जाने देने के लिए कहती है।

 

स्वर्णा को इस बात की चिन्ता सताती है कि रुही सब कुछ अकेले कैसे मैनेज करेगी। आगे सुरेखा बोलती है कि अखिल, लव और कुछ कुश रूही का ध्यान रखेंगे ।

 

रुही कहती है कि वह अरमान और अभिरा की  शादी होते इस दृश्य को नही  देख पायेगी। वह यह सोचकर रोती है कि कावेरी अरमान और अभिरा के रिश्ते को अपना लेगी।

 

मनीषा अभिरा को  रूही के विषय में सचेत करती है। वह अभिरा से अरमान को रूही के समीप भेजने से पहले अपने दिमाग का इस्तेमाल करने के लिए बोलती है।

 

मनीषा कहती है कि जिस दिन इस घर मे रूही फिर से प्रवेश करेगी, अभिरा  और अरमान  के रिश्ते पर बुरा असर पड़ेगा | रूही गोयनका को  अलविदा कहती है। रूही स्वर्णा खे दुखी  न  होने के लिए कहती है।

 

अरमान रूही से पूछता  है कि क्या वह सही मे अमेरिका जा रही है है। आगे  कावेरी कहती है कि रोहित अभी कुछ भी संभालने में परिपक्र नहीं है। कावेरी विधा से कहती है कि वे रोहित के लिए कुछ करे । विद्या अरमान को रूही  के पास भेजती है। कावेरी कहती है कि अरमान को अभिरा  कभी भी जाने नहीं देगी।

 

आर्यन  , कृष और कियारा को अरमान की याद  आती  है। रोहित अपने चचेरे भाई से अभिरा को समझाने के लिए कहता हैऔर उसे  अरमान पर भरोसा नहीं करने के लिए कहती है। कियारा  कहती है कि अभिरा से अरमान प्यार करता है।

रोहित को पता चल जाता है कि  अभिरा ने चारू का  पक्ष लिया है । कावेरी कहती है कि अरमान  को अभिरा कही भी जाने  नहीं देगी।

 

चारू रोहित को बताते हुए  कहती है कि रूही  के लिए अरमान अपने खुशियो का त्याग कर रहा था लेकिन रोहित चारू पर विश्वास नहीं करता और इव बात पर विश्वास करने से इनकार करता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *